Samsung ने एक साथ 3 फोन लांच कर मचाई खलबली, इस दिन होगी पहली सेल, कीमत मात्र इतनी !


Samsung ने एक साथ 3 फोन लांच कर मचाई खलबली, इस दिन होगी पहली सेल, कीमत मात्र इतनी !
Third party image reference
दक्षिण कोरिया की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल में ही भारत में अपने 3 बेहतरीन स्मार्टफोन लांच किए हैं। इनके नाम कक्रमशः गैलेक्सी A50, गैलेक्सी A30 और गैलेक्सी A10 हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग की ए सीरीज के तीनों स्मार्टफोन सुपर अमोलेड डिस्पले और 4,000 एमएच की दमदार लिथियम-पॉलीमर बैटरी रखते हैं। कंपनी का इन स्मार्टफोन को लांच करने का उद्देश्य मौजूदा समय में भारत में अपनी जड़ जमा चुकी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी, विवो और ओप्पो को कड़ी टक्कर देना हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत बजट के बाहर होगी। लेकिन आपको हम बता दें कि गैलेक्सी A10 की इसकी कीमत मात्र ₹8,490 रखी गई है। आइए एक नजर डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशन पर।
Third party image reference
Galaxy A10 का स्पेसिफिकेशन
Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD नॉच डिस्पले, 4जीबी की रैम, 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ साथ प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर Exynos 7904 का प्रोसेसर होगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा के साथ साथ बैकअप के लिए 4,000 एमएच की लिथियम-पॉलीमर की बैटरी होगी। यह एंडॉयड वर्जन 9.0 पाई पर रन करने वाला होगा। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल बैंड वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, हॉटस्पॉट, माइक्रो यूएसबी टाइप सी, ए-जीपीएस, डुअल 4जी, जीपीएस जैसे कनेक्टविटी संबधित सभी विकल्प दिए गए होंगे। इसकी 4GB +32GB वाले की कीमत अब सिर्फ ₹8,490 होगी। इसकी पहली सेल 2 मार्च को आयोजित होगी।

No comments:

Powered by Blogger.