सैमसंग गैलेक्सी M30 Vs रेडमी नोट 7 प्रो, जाने कौन-सा स्मार्टफोन है सबसे बेहतर


चीनी फ़ोन मेकर कंपनी शाओमी ने बीते दिन 28 फरवरी को भारतीय बाजार में अपना नया धमाकेदार स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में सोनी के IMX586 सेंसर के साथ 48+5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 675 प्रॉसेसर दिया है। वहीं सैमसंग कंपनी ने भी 27 फरवरी को अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M30 लांच किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत लगभग समान है। तो आज के पोस्ट में हम सैमसंग गैलेक्सी M30 और रेडमी नोट 7 प्रो की आपस मे तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौन-सा स्मार्टफोन सबसे बेहतर है।
सैमसंग गैलेक्सी M30 Vs रेडमी नोट 7 प्रो, जाने कौन-सा स्मार्टफोन है सबसे बेहतर
Google
रेडमी नोट 7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी M30 के स्पेसिफिकेशन-
डिस्प्ले- रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच फूल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:5:9 है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी M30 में 6.4 इंच फूल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:5:9 है। दोनों ही फोन्स में वाटर ड्राप नॉच वाली डिस्प्ले दी गई है। रेडमी 7 प्रो में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
कैमरा- कैमरे की बात करें तो नोट 7 प्रो के रियर में 48+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि गैलेक्सी M30 में रियर में 13+5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
प्रॉसेसर- बात अगर इन दोनों फोन्स की प्रॉसेसर की है तो रेडमी नोट 7 प्रो में क्वालकॉम का नया प्रॉसेसर स्नैपड्रैगन 675 प्रॉसेसर और गैलेक्सी M30 में एक्सिनोस 7904 प्रॉसेसर दिया गया है।
रैम और रोम- दोनो ही स्मार्टफोन 4GB/64GB स्टोरेज और 6GB/128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
कीमत- कीमत की बात करें तो नोट 7 प्रो के 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 12,999 रुपये और 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये हैं। जबकि गैलेक्सी M30 के 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 14,990 रुपये और 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है।
बैटरी पॉवर- नोट 7 प्रो में 4000mAh की बैटरी और गैलेक्सी M30 में 5000mAh की बैटरी दी गई हैं। दोनो ही फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है। लेकिन शाओमी रेडमी नोट 7 क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 को भी सपोर्ट करता है।
फैसला- अगर आपको एक बेहतर ब्रांड और एक अच्छा डिस्प्ले वाला फोन चाहिए तो आप सैमसंग गैलेक्सी M30 को ले सकते है। लेकिन वहीं अगर आपको एक पॉवरफुल प्रॉसेसर और बेहतरीन कैमरा वाला फोन चाहिए तो आप रेडमी नोट 7 प्रो को ले सकते है।

No comments:

Powered by Blogger.