UP Board 2022: 10वीं-12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की समस्याएं होंगी खत्म, बोर्ड ने शुरू की हेल्प डेस्क

 UP Board Exam 2022: 14 से 24 मार्च 2022 तक हेल्प-डेस्क शुरू की जाएगी, अभ्यर्थी एग्जाम से जुड़ी समस्याओं का समाधान यहां निकाल सकते हैं.


नई दिल्ली: UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग (UP Education Dep) द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के अभ्यर्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिए गए हैं. 14 से 24 मार्च 2022 तक हेल्प-डेस्क शुरू की जाएगी, अभ्यर्थी एग्जाम से जुड़ी समस्याओं का समाधान यहां निकाल सकते हैं. 


सब्जेक्ट एक्सपर्ट का किया सिलेक्शन 

'एक दिन एक विषय' के आधार पर हेल्प डेस्क शुरू कर सब्जेक्ट एक्सपर्ट का सिलेक्शन कर ड्यूटी लगा दी गई है. शिक्षकों का सिलेक्शन कर फोन नंबर को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स टीचर्स से बात कर सॉल्यूशन निकाल सकते हैं, केमिस्ट्री के चार, फिजिक्स के चार, हिंदी के तीन, मैथ्स के तीन, बायोलॉजी के तीन और कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए दो टीचर्स की ड्यूटी लगा दी गई है. 


ये हैं नंबर्स 


14 मार्च- (केमिस्ट्री) 8175057255, 9411931429, 9695478418, 9415918233

15 मार्च- (भौतिक विज्ञान) 9458663925, 9451132490, 9415526808, 9415088546

16 मार्च- (हिन्दी) 8090025571, 9838766161, 8299072317

21 मार्च- (अंग्रेजी) 7376072424, 7007722312, 7355046682

22 मार्च- (गणित) 9454552323, 9411561670, 9140834158

23 मार्च- (जीव विज्ञान) 8931056469, 9415901879, 9935735350

24 मार्च- (वाणिज्य) 9452046870, 9410650652

No comments:

Powered by Blogger.