Manisha Death Case: मनीषा केस में आई बड़ी अपडेट, CBI अधिकारी ने किया पिता को Phone, पढ़िए क्या कहा?

 

  
 
भिवानी : भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की मौत मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। अब मनीषा की मौत का सच जानने अब सीबीआई की टीम आएगी। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि उनके पास CBI के अधिकारी का फोन आया। जिन्होंने कल यानि सोमवार तक आने की बात कही। पिता ने कहा कि अब CBI की जांच शुरू होने के बाद ही कुछ कहेंगे। 

बता दें कि 11 अगस्त को मनीषा लापता हुई थी। 13 अगस्त को लाश मिलने के बाद उसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई थी। इस मामले को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया। 18 अगस्त को पुलिस ने इसे सुसाइड का केस बताया था। उसी दिन एक सुसाइड नोट भी वायरल हुआ। DGP शत्रुजीत कपूर प्रेसवार्ता में कह चुके हैं कि प्रारंभिक जांच में सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मनीषा की राइटिंग से मैच हो गई है। 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनीषा की मौत का केस सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी। उसी के बाद 21 अगस्त को मनीषा के शव का संस्कार हुआ था। अब सीबीआई शव पर मिले कपड़े, मनीषा का मोबाइल भी कब्जे में लेगी। मोबाइल की कॉल डिटेल, चैट आदि महत्वपूर्ण सुराग बन सकते हैं। 

No comments:

Powered by Blogger.