दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन जिसकी बैटरी 7 दिनों तक लगातार चलती है


दोस्तो क्या आपने कभी अपना स्मार्टफोन 7 दिनों तक लगातार चलाया है वह भी बिना चार्ज किए। हमे नही लगता है कि आपने कभी ऐसा स्मार्टफोन चलाया और ख़रीदा होगा। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।
दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन जिसकी बैटरी 7 दिनों तक लगातार चलती है
Third party image reference
दोस्तो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस जो कि हर साल बार्सिलोना में किया जाता है वह बहुत मजेदार होता है सभी टेक कम्युनिटी के लिए,पर इस साल बहुत ही दिलचस्प चीज़े सामने आयी जैसे कि 5G स्मार्टफोन्स, फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन्स,फ्लेक्सिबल हैंडवॉच और 18000 mAh बैटरी वाला फ़ोन। एनर्जाइज़र एक अमेरिकन कंपनी है जो कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी निर्माता कंपनी है।
Third party image reference
यह फ़ोन के कुछ हाइलाइटिंग फीचर है
  1. एंड्राइड पाई 9.0
  2. मीडियाटेक हीलीयो P70 प्रोसेसर
  3. ट्रिपल कैमरा पीछे की तरफ
  4. ड्यूल सेल्फी कैमरा
  5. फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  6. रिवर्स चार्जिंग
  7. बैटरी 18000 mAh
Third party image reference
चलिए अब जानते है एनर्जाइज़र पावरमैक्स P20 जो कि एक फीचर फोन है। यह फ़ोन का वजन 130 ग्राम है। इस फ़ोन में आपको ड्यूल सिम का सपोर्ट मिल जाएगा और साथ में एक फ्लैशलाइट भी। इस फ़ोन में आपको स्प्रेडतरुम का SC6531E देखने को मिलेगा और स्टोरेज की बात की जाए तो आप इसमें 32GB तक का मेमोरी कार्ड डाल सकते है। यह फ़ोन 32MB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज स्पोर्ट करता है। अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमे आपको 4000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह फ़ोन को आप अपना पावरबैंक भी बना सकते है।
Third party image reference
Third party image reference
अगर यह न्यूज़ आपको पसंद आयी तो कृपया लाइक,शेयर तथा फ़ॉलो करें ऐसे ही दिलचस्प न्यूज़ के लिए।

No comments:

Powered by Blogger.