सभी कंपनियों की नीदें उड़ी, क्योंकि ₹7,000 सस्ता हो गया Samsung का ये स्मार्टफोन


सभी कंपनियों की नीदें उड़ी, क्योंकि ₹7,000 सस्ता हो गया Samsung का ये स्मार्टफोन
Third party image reference
सैमसंग इंडिया अपने प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S9+ की कीमत में कमी कर दी है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को 7,000 रुपये सस्ता कर दिया है। माना जा रहा है कि यह कमी इसलिए की गई है क्योंकि 20 फरवरी को Samsung Galaxy S10 और S10+ लॉन्च होने वाला है। अगर आप सैमसंग के इस स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो यही सही मौका है।
Third party image reference
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S9+ के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 64,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 7,000 रुपये की कमी कर दी गई है। यह स्मार्टफोन अब 57,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 65,349 रुपये में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि 128 जीबी वेरिएंट को 72,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Third party image reference
अहम फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S9+ में 6.2 इंच की QHD+ कर्व्ड सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगी है। यह स्मार्टफोन Samsung Exynos 9810 चिपसेट से लैस है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में 12+12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। दोनों ही कैमरे डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस तकनीक से लैस है। इसके अलावा इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

No comments:

Powered by Blogger.