7 अप्रत्याशित ट्रिक जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपने जीवन को आसान बना सकते हैं

ट्रीक 1

दीवार में कील लगाने के लिए कील को हाथ से पकड़ना जरूरी होता है कई बार हथोड़ा हमारी उंगलियों को चोट भी पहुंचा देता है। यदि आप कील को पकड़ने के लिए कंघी का इस्तेमाल करें तो आपकी उंगलियां सुरक्षित रहेंगी।
7 अप्रत्याशित ट्रिक जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपने जीवन को आसान बना सकते हैं
Third party image reference
ट्रिक 2
यदि आप सफर पर जा रहे हैं तो अपने इयरफोन के जैक में एक एक्स्ट्रा सिलिकॉन टिप को रख लीजिए। यदि रास्ते में आपकी एक सिलिकॉन टिप खो जाती है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Third party image reference
ट्रिक 3
अपने एक्सटेंशन केबल में यदि आप गांठ लगा दे तो यह अनप्लग नहीं होगा।
Third party image reference
ट्रिक 4
यदि आपके कपड़ो पर परमानेंट मार्कर का दाग लग जाए तो आप हैंड सेनीटाइजर की मदद से उसे आसानी से निकाल सकते हैं।
Third party image reference
ट्रिक 5
यदि आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाते हैं तो वहां आप 10-15 तस्वीरें खींचिए। फिर आप फोटोशॉप की Median नाम की तकनीक का इस्तेमाल करके अनचाहे लोगों को तस्वीर से हटा सकते हैं। आपको यह सभी तस्वीरें फोटोशॉप सॉफ्टवेयर में अपलोड करनी होंगी।
Third party image reference
ट्रिक 6
कई बार किसी प्रोडक्ट के ट्रायल वर्जन को इस्तेमाल करने के लिए आपसे क्रेडिट कार्ड का नंबर मांगा जाता है ऐसे में आप अपने पुराने और बंद हो चुके क्रेडिट कार्ड का नंबर दे सकते हैं।
Third party image reference
ट्रिक 7
यदि आपके पास आग जलाने के लिए कागज ना हो तो आप आलू के चिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू की चिप्स बहुत जल्दी आप पकड़ती हैं।
Third party image reference
दोस्तों आपको कौनसी ट्रिक सबसे ज्यादा पसंद आई मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।

No comments:

Powered by Blogger.