Realme 8 5G, Realme 8 Pro 5G जल्द होंगे भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

हाइलाइट्स:

रियलमी 8 5G में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 हो सकता है

स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी होने का खुलासा हुआ है

हैंडसेट का डाइमेंशन 162.5x 74.8×8.5 मिलीमीटर होगा.


नई दिल्ली

रियलमी ने हाल ही में देश में अपनी रियलमी 8 सीरीज से पर्दा उठाया था। Realme 8 और Realme 8 Pro को देश में 4G नेटवर्क के साथ लॉन्च किया गया है। रियलमी ने लॉन्च इवेंट में पुष्टि की थी कि प्रो मॉडल के 5G वेरियंट की टेस्टिंग की जा रही है और इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 5G वेरियंट की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी थी। अब रियलमी इंडिया के ऑफिशनल सपॉर्ट अकाउंट ने पुष्टि कर दी है कि दोनों फोन्स के 5G वेरियंट्स को जल्द लॉन्च किया जाएगा। Realme 8 5G वेरियंट को लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है।


रियलमी इंडिया के सपॉर्ट अकाउंट ने ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए पुष्टि कर दी कि रियलमी जल्द भारत में 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। कंपनी ने अभी तक रियलमी के इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।


कंपनी फिलहाल रियलमी-C सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में कंपनी रियलमी सी25, सी21 और सी20 स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। भारत में अप्रैल 2021 में रियलमी 8 5G और रियलमी 8 प्रो 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च होने की उम्मीद है।


कंपनी ने देश में पहले ही रियलमी 8 सीरीज के 4G वेरियंट लॉन्च कर दिए हैं। रियलमी 8 मीडियाटेक G95 प्रोसेसर जबकि प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है।


फिलहाल रियलमी 8 सीरीज के 5G वेरियंट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। रियलमी 8 5G को डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को मॉडल नंबर RMX3241 के साथ FCC वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि फोन में 5000mAh बैटरी हो सकती है। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन का डाइमेंशन 162.5x 74.8×8.5 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम होगा। प्रो मॉडल को डाइमेंसिटी 800U चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने देश में रियलमी 8i स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की पुष्टि कर दी है।

No comments:

Powered by Blogger.