फेसबुक डेटा लीक: फ्री में बांटी जा रही करोड़ों यूजर्स की पर्सनल डीटेल्स

 

बड़ी संख्या में फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक (Facebook Data Leak) होने की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट की मुताबिक, 533 मिलियन (53.3 करोड़) फेसबुक यूजर्स की पर्सनल डीटेल्स ऑनलाइन लीक हुई है, जिसे एक हैकिंग फोरम पर मुफ्त में पोस्ट कर दिया गया है। लीक डीटेल्स में यूजर्स का नाम, जेंडर, व्यवसाय, वैवाहिक और रिलेशनशिप स्टेटस, वर्कप्लेस और ज्वाइन करने की तारीख तक शामिल है। प्रभावित हुए यूजर्स 100 से भी ज्यादा देशों के हैं, जिनमें भारत भी शामिल है।


कहां के कितने यूजर्स

कथित तौर पर लीक हुए ताजा डेटाबेस के अनुसार, अफगानिस्तान से 5.5 लाख यूजर्स, ऑस्ट्रेलिया से 1.2 मिलियन, बांग्लादेश से 3.8 मिलियन, ब्राजील से 8 मिलियन, और भारत से 6.1 मिलियन का यूजर्स की डीटेल्स शामिल हैं, जिसे कई हैकिंग फोरम्स पर फ्री में रखा गया है। गैल की मानें तो अगर किसी व्यक्ति का फेसबुक पर अकाउंट था, तो इसकी पूरी संभावना है कि उनकी डीटेल्स लीक हो गई हों।


हाल ही लीक हुआ था MobiKwik डेटा

बता दें कि भारत में डेटा लीक का पिछले 10 दिनों में यह दूसरा मामला है। इससे पहले हाल ही में पॉप्युलर मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट कंपनी MobiKwik के 10 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने की भी खबरें थीं। हालांकि MobiKwik ने डेटा लीक की खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि उसे इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है।

No comments:

Powered by Blogger.