Upcoming Smartphone: इस हफ्ते भारत में दस्तक देंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

 Upcoming Smartphone List आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में कई शानदार स्मार्टफोन पेश किये गए हैं। इसमें Realme 9 सीरीज के दो स्मार्टफोन शामिल है। साथ ही Infinix और OnePlus के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।



नई दिल्ली, टेक डेस्क। Upcoming Smartphone: इस हफ्ते वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जा रहा है। इसी हफ्ते भारतीय मार्केट में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. वही Infinix Zero 5G को वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में Infinix Zero 5G के अलावा Realme 9 Pro, Realme 9 Pro Plus और OnePlus Nord CE2 5G शामिल हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट

infinix Zero 5G


लॉन्च डेट - 14 फरवरी 2022 संभावित कीमत - 15,000 रुपये 

Infinix Zero 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी का साथ देखने को मिल सकता है।

Realme 9 Pro


लॉन्च डेट - 17 फरवरी 2022 संभावित कीमत - 18,999 रुपये

Realme 9 Pro में 6.59 इंच की IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में ट्रिपल कैमरा में 64MP+8MP+2MP का सेटअप मिलेगा। फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलेगा। 

Realme 9 Pro+


लॉन्च डेट - 16 फरवरी 2022 संभावित कीमत - 20,999 रुपये

Realme 9 Pro+ में 6.43 इंच की एमोलेड FHD+ डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिप से लैस होगा। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी।

OnePlus Nord CE2 5G


लॉन्च डेट - 17 फरवरी 2022 संभावित कीमत - 23,999 रुपये

OnePlus Nord CE 2 में 6.43-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो HRD10+ सपोर्ट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. फोन में octa-core MediaTek Dimensity 900 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 4500mAh बैटरी मिलेगी। फोन में 64MP का मेन कैमरा होगा। साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP लेंस दिया गया है।

No comments:

Powered by Blogger.