वाईडी कॉलेज के प्रोफेसर के बंद मकान से लाखों की चोरी

 


ताले टूटे देख पड़ोसी ने मकान मालिक को फोन पर दी सूचना

लखीमपुर खीरी। मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी वाईडी कॉलेज के प्रोफेसर जेएन सिंह के बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पड़ोसियों ने बृहस्पतिवार की सुबह जब घर के मेन गेट के ताले टूटे देखे तो प्रोफेसर को फोन पर घटना की सूचना दी। प्रोफेसर किसी काम से परिवार समेत हरियाणा गए थे, जो सूचना मिलने के बाद लौट रहे हैं।

मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी प्रोफेसर जेएन सिंह कुछ दिन पहले परिवार समेत अपने बेटे के पास हरियाणा गए थे, जबकि पत्नी मायके गई थीं। इस बीच चोर मौका ताड़ते हुए बुधवार की रात मेन गेट का ताला तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हो गए। फिर घर के सभी कमरों के करीब 20 ताले तोड़कर सेफ और अलमारी के ऑटोमेटिक लॉक भी तोड़ डाले और उसमें रखे जेवर समेत नकदी लेकर फरार हो गए।

बृहस्पतिवार की सुबह पड़ोसियों ने गेट के ताले टूटे देखे तो अंदर गए। अंदर का नजारा देखकर वे सन्न रह गए। घटना की जानकारी फोन से प्रोफेसर को दी, जिसके बाद वह हरियाणा से लखीमपुर के लिए रवाना हुए। प्रोफेसर के साथी विष्ट विभू ने पुलिस को सूचना देकर बताया है कि पूर्वजों का करीब 60 लाख कीमत का सोना, बहू का करीब 15 लाख कीमत का सोना और तीन लाख रुपये चोरी होने का अनुमान है।

प्रोफेसर ने बताया कि वापस लौटने पर चोरी हुए सामान का आकलन करके पुलिस को तहरीर देंगे। उधर, कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर मौका मुआयना किया है। शहर की पाश कॉलोनी में बड़ी चोरी होने से पुलिस के सामने खुलासा करने की चुनौती पेश हो गई है। प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Powered by Blogger.