Home
Gadget
Mobile
Tech News
फ्लिपकार्ट पर iQOO 3 5G स्मार्टफोन की पहली सेल है 4 मार्च को,जाने कीमत और फीचर्स
फ्लिपकार्ट पर iQOO 3 5G स्मार्टफोन की पहली सेल है 4 मार्च को,जाने कीमत और फीचर्स
खास बातें
- IQOO 3 5G में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी LPDDR5 RAM और UFS 3.1 फ़्लैश स्टोरेज का इस्तेमाल किया है.
- IQOO 3 5G में Qualcomm Snapdragon 865 Octa कोर का इसमे प्रोसेसर शामिल है.
- IQOO 3 5G में क्वैड कैमरा का सेटअप दिया हुआ है.

IQOO 3 5G स्मार्टफोन भारत मे हाल ही में लॉन्च हुआ है.इस स्मार्टफोन को खास करके गेमिंग के लिए बनाया गया है.इसमे स्नैपड्रैगन का 865 Octa core का पॉवरफुल प्रोसेसर इसमे शामिल है.इसमें टॉप पर एक होल-पंच है.इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी LPDDR5 RAM और UFS 3.1 फ़्लैश स्टोरेज का इस्तेमाल किया है.यह स्मार्टफोन भारत का अब तक का हाईएस्ट Antutu स्कोर वाला स्मार्टफोन होगा,इस स्मार्टफोन का Antutu स्कोर 610576 दर्शाया गया है.इस स्मार्टफोन की सेल 4 मार्च को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के अधिकारी वेबसाइट पे शुरू होने वाली है.
iQOO 3 5G स्मार्टफोन के फीचर्स
- Display :

यह स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल HD+ HDR10+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2440 पिक्सेल है.इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40% है.और यह स्मार्टफोन Schott Xensation UP प्रोटेक्टिव लेयर के साथ आता है.
- Performance :

iQOO 3 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित iQoo UI 1.0 पर चलता है.इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 Octa कोर का इसमे प्रोसेसर शामिल है.ग्राफिक्स के लिए इसमे Adreno 650GPU का इसमे ग्राफ़िक कार्ड का इस्तेमाल किया है.
- Storage :

यह स्मार्टफोन में तीन वेरियंट के साथ लॉन्च हुआ है.8GB + 128GB , 8GB+256GB , 12GB + 256GB 5G.
- Camera :

फोटोग्राफी की बात करे तो इसमे क्वैड रियर कैमरा दिया हुआ है.जिसमे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा + 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस +2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा Sony IMX582 सेंसर के साथ यह चार कैमेरे इसमे दिया हुआ है.और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसमे दिया हुआ है.
- Battery :

बैटरी में इसमे 4440 mAh की बैटरी दी गयी है.और इसमे 55W का सुपर फ़्लैश चार्ज का सपोर्ट इसमे दिया हुआ है,जिसकी मदत से यह स्मार्टफोन सिर्फ 15 मिनट में 50% चार्जिंग कर लेता है और आधे घंटे पूरी फुल चार्जिंग हो जाती है.
- Price & Offers :

iQOO 3 5G स्मार्टफोन को क्वांटम सिल्वर, वॉलकेनो ऑरेंज और टॉरनेडो ब्लैक ऐसे तीन कलर में लॉन्च किया है.8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹36,990 रुपये है, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹39,990 रुपये है और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज 5G की कीमत ₹44,990 रुपये है इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी के अधिकारी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.ऑफर्स की बात करे तो इस स्मार्टफोन में ICICI बैंक कार्ड पर 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि जियो ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 12,000 रुपये का बेनेफिट मिलेगा.
आपको यह न्यूज़ कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो कंमेंट सेक्शन में कमेंट किजएगा और साथ ही साथ इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर,लाइक कीजए और साथ ही साथ हमे फॉलो करना न भूले
फ्लिपकार्ट पर iQOO 3 5G स्मार्टफोन की पहली सेल है 4 मार्च को,जाने कीमत और फीचर्स
![फ्लिपकार्ट पर iQOO 3 5G स्मार्टफोन की पहली सेल है 4 मार्च को,जाने कीमत और फीचर्स]() Reviewed by Saif Ali Ansari
              on 
              
23:10
 
              Rating: 5
 
              Reviewed by Saif Ali Ansari
              on 
              
23:10
 
              Rating: 5

 
 
 
 
 
 

No comments: