जानिए ‘कोरोना बंद’ के दौरान किस पर लगी है रोक, क्या खुलेगा


जानिए ‘कोरोना बंद’ के दौरान किस पर लगी है रोक, क्या खुलेगा

बेंगलूरु. कोरोना वायरस के कहर से लोगों को बचाने के लिए शनिवार से बड़े आयोजनों, थिएटरों, मॉलों पर लगनेवाली रोक ने लोगों के मन में ढेर सारे सवाल पैदा किए हैं। सवाल यह है कि क्या बेंगलूरु में जनजीवन ठहर सा जाएगा। सरकार ने क्या इंतजाम किए हैं। आखिर क्या होगा और क्या नहीं होगा। यहां हम दे रहे हैं इन सारे सवालों का जवाब।
यह होगा
1- दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।
2- सभी सरकारी कार्यालय पहले की तरह ही खुलेंगे।
3- डॉक्टरों सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
4- ऐसे वैवाहिक समारोहों पर रोक नहीं जिनमें अधिकतम सौ लोग शामिल हों।
5- सभी बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षा समय पर ही होगी।
यह नहीं होगा
1-पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल नहीं खुलेंगे।
2-सभी विश्वविद्यालय एक सप्ताह के लिए नहीं खुलेंगे।
3- मॉल, थिएटर, क्लब बंद रहेंगे।
4- जिम व स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे।
5- सभी तरह के प्रदर्शन व सम्मेलन बंद रहेंगे।
6- विशाल वैवाहिक समारोहों पर रोक लगा दी गई है।

No comments:

Powered by Blogger.