जरूरी सूचना: DTH और केबल धारकों को मिली राहत की सांस, ट्राई ने किया फैसले में फेरबदल


नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है| आज हम आपको ट्राई के नए नियम के बारे में बताने जा रहे हैं| रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा काफी बड़ा फैसला भी किया गया है जिसमें ग्राहकों को अनेक प्रकार के प्लान भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं यह प्लान सभी ग्राहक ले सकते हैं| डीटीएच ऑपरेटरों के लिए यह प्लान और ज्यादा महंगे होने वाले थे|
जरूरी सूचना: DTH और केबल धारकों को मिली राहत की सांस, ट्राई ने किया फैसले में फेरबदल
Third party image reference
लेकिन इन प्लान में सभी कंपनियों ने चैनल्स के बड़े पैक भी बनाए हुए हैं जो सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे| ट्राई ने अपने नियम में ₹130 में 100 चैनल की जगह दी जाती है| इन सोशल में 25 चैनल अनिवार्य रूप से डीडी के चैनल मिलते हैं| वही चौथे चरण में आप जिस चैनल को रखना चाहे उसको रख सकते हैं| जिसमें आप फ्री चैनल भी रख सकते हैं और पैड चैनल देखते है तो आपको उस चैनल की अलग से कीमत चुकानी होगी| ट्राई ने अपने नियम में डीडी फ्री डिश को हमेशा के लिए फ्री किया हुआ है|
Third party image reference
डीडी फ्री डिश में आने वाले सभी चैनल फ्री रहेंगे और डीडी फ्री डिश में जो चैनल पैड है उन चैनल को हटाया जा सकता है और यह नियम 1 फरवरी से पूरे देश में लागू हो जाएगा| डीटीएच के उपयोग करने वाले ग्राहक कोंबो पैक लेते हैं तो उन्हें कम कीमत पर ज्यादा चैनल भी मिलेंगे और इन चैनल को सभी देख सकेंगे| ट्राई ने अपने इस नियम को सभी ग्राहकों की सुविधा और ऑपरेटर्स का ध्यान रखकर भी बना है और यह 1 फरवरी से पूरे देश में एक साथ लागू हो जाएंगे| अगर आप प्राइवेट डीटीएच का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 फरवरी से पहले चैनल चुनना आवश्यक है|
Third party image reference
दोस्तों आप कौन सी सर्विस का उपयोग करते हैं आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा और ऐसी ही रोचक और इंटरेस्टिंग जानकारियों के लिए लाइक और फॉलो जरूर कीजिएगा| धन्यवाद

No comments:

Powered by Blogger.